MCD Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शहर में चार दिसंबर को होने वाले निकाय चुनावों के लिए अपने 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इससे पहले शनिवार को पार्टी ने 18 सीटों पर नाम रोके रखा, जबकि 232 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम
जारी दूसरी लिस्ट में पार्टी ने रानी बाग से ज्योति अग्रवाल को मैदान में उतारा है. कोहाट एन्क्लेव से रवि हंस; शकूरपुर से किशन बिमद; त्रिनगर (पश्चिम) से मीनू गोयल; कुरैश नगर से शमीना राजा; पहाड़गंज से मनीष चड्ढा; रघुबीर नगर (एससी-डब्ल्यू) से उर्मिल गंगवाल; राज नगर (पश्चिम) से अरुणा रावत; दरियागंज से ललित भामरी; संगम विहार सी से नीरज गुप्ता; संगम विहार बी (डब्ल्यू) से सविता विहार; राजपाल सिंह से श्री निवासपुरी; मीठापुर से गुड्डी चौधरी; जैतपुर (पश्चिम) से रचना मिश्रा; मयूर विहार फेज 1 से प्रेमा देवी; मौजपुर से अनिल गौर को टिकट दिया है.
शनिवार को जारी की थी 232 उम्मीदवारों की पहली सूची
इससे पहले शनिवार को पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने नरेला (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से केशरानी खत्री, बुराड़ी से अनिल त्यागी, कादीपुर से उर्मिला राणा, आजादपुर (पश्चिम) से सुमन शर्मा, आदर्श नगर से अनुभव धीर, भलस्वा से लल्लू सिंह ठाकुर, जहांगीरपुरी से दिव्या झा, गायत्री यादव को मैदान में उतारा है. समयपुर बादली (पश्चिम) से, रोहिणी-ए से नवीन गर्ग, रिठाला से नरेंद्र सोलंकी, मॉडल टाउन से विकेश सेठी को टिकट मिला है.
उम्मीदवारों के नाम का फैसला स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद
रिपोर्टों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवारों के नाम का फैसला स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद किया गया है, जब भाजपा की दिल्ली इकाई में टिकट मांगने वाले लगभग 15,000 संभावित उम्मीदवारों की भरमार थी, जिसमें कम से कम तीन उम्मीदवार एक सीट के लिए होड़ में थे. इससे पहले, गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के बाद राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई थी. अधिसूचना एमसीडी वार्डों के पुनर्निर्धारण से संबंधित है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी