प्रतिबंधों पर कर रहे विचार- विदेश मंत्रालय
ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है, उन्होंने कहा, “इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.”
भारत रूस संबंध पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत रूस संबंध पर कहा “किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी है.”
नहीं है विशेष जानकारी की जानकारी- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया में आई उन खबरों पर कि, कुछ भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से तेल लेना बंद कर दिया है, पर कहा “आप ऊर्जा स्रोत की आवश्यकताओं के प्रति हमारे व्यापक दृष्टिकोण से अवगत हैं, हम बाजार में उपलब्ध चीजों और मौजूदा वैश्विक स्थिति पर गौर करते हैं. हमें किसी विशेष जानकारी की जानकारी नहीं है.”
निमिशा फांसी मामले पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “यह एक संवेदनशील मामला है. भारत सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. हमारे ठोस प्रयासों के कारण सजा को स्थगित कर दिया गया है. हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर कुछ मित्र सरकारों के संपर्क में भी हैं. कुछ घटनाक्रम होने का दावा करने वाली रिपोर्टें गलत हैं. कृपया हमारी ओर से अपडेट की प्रतीक्षा करें.