Meerut Murder: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

Meerut Murder: मेरठ मर्डर केस में एक बड़ा एंगल सामने आ रहा है. सौरभ की हत्या के पीछे अब तांत्रिक साजिश की बात आ रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 22, 2025 3:04 PM
an image

Meerut Murder: मेरठ हत्याकांड मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सौरभ राजपूत की हत्या को तंत्र-मंत्र से जोड़ा जा रहा है. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और उसकी कथित प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी हैं. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे.’ अब इस मामले में तांत्रिक एंगल भी सामने आ रहा है.

हत्या या तांत्रिक अनुष्ठान?

हत्या के तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. साहिल ने सौरभ की हत्या के लिए “वध” शब्द का प्रयोग किया, जो किसी धार्मिक या तांत्रिक अनुष्ठान का संकेत देता है. सिर के साथ दोनों हाथों की हथेलियों को काटना, फिर दिल पर चाकू रखकर मुस्कान से वार करवाना—यह सबकुछ किसी अंधविश्वास या तांत्रिक क्रिया की ओर इशारा कर रहा है.

हत्या के बाद साहिल रात तीन बजे मृतक का सिर और कटे हुए हाथों को बैग में डालकर अपने घर ले गया. उसके कमरे की दीवारों पर डरावनी चित्रकारी बनी हुई थी, जो उसके मानसिक स्थिति और तांत्रिक गतिविधियों की पुष्टि कर रही है.

कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि का था जुनून?

जांच में सामने आया कि साहिल और मुस्कान “कर्ण पिशाचनी माता” की सिद्धि प्राप्त करने के प्रयास में थे. बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी इसके बारे में जानकारी ली थी. इतना ही नहीं, गिरफ्तारी के बाद साहिल ने दावा किया था कि 25 दिनों के भीतर मुस्कान के पिता अनिल रस्तोगी की भी मृत्यु हो जाएगी. यह बात कहने के कुछ दिनों बाद ही अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक आ गया.

मुस्कान की मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि जब उनकी बेटी सौरभ के साथ थी, तब वह एक सामान्य लड़की थी. लेकिन 2019 में साहिल शुक्ला के संपर्क में आने के बाद उसका व्यवहार बदलने लगा. वह ओशो को फॉलो करने लगी और धीरे-धीरे तांत्रिक क्रियाओं की ओर आकर्षित हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version