प्रभातफेरी के लिए विद्यालयों के बच्चों को चिह्नित करें डीइओ : डीएम

हरिश्चंद्र स्टेडियम की सभी सड़कों व नालियों की सफाई कराने का निर्देश

By PANCHDEV KUMAR | July 24, 2025 11:01 PM
an image

नवादा कार्यालय. समाहरणालय सभागार में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता डीएम रवि प्रकाश ने की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभातफेरी के लिए विद्यालयों के बच्चों को चिह्नित करें और निर्धारित समय पर आयोजन सुनिश्चित कराएं. प्रभातफेरी में शामिल होने वाले बच्चों को पेयजल, ओआरएस घोल व अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व शिक्षकों को भी प्रभातफेरी में शामिल करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. मुख्य समारोह स्थल हरिश्चंद्र स्टेडियम की सभी सड़कों व नालियों की सफाई कराकर चूना छिड़काव कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को दिया. कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण को स्टेडियम में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय गान की तैयारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सम्मानित जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जनों आदि को आमंत्रण पत्र भेजे जायेंगे. नगर पर्षद क्षेत्र में सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा को दिया गया. झंडोत्तोलन के प्लेटफाॅर्म की साफ-सफाई व ध्वजदंड की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए हरिश्चंद्र स्टेडियम में वॉटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. समारोह में शामिल होने वाले जिलेवासियों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जायेगी. मुख्य समारोह स्थल पर बैंड की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया, फेसबुक लाइव, केबल टीवी आदि के माध्यम से किया जायेगा. प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एंव जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का सफल प्रसारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल, चिकित्सा तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रशासन तथा जनता के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या में नगर भवन, नवादा में किया जायेगा. इसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी. इसके सुसंचालन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता नवादा डॉ अनिल कुमार तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हुलास कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे, स्थापना प्रभारी डॉ राजकुमार सिन्हा, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एलडीएम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सहित संबंधित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version