Home Badi Khabar मेहुल चोकसी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 14 करोड़ से ज्यादा की संपति जब्त

मेहुल चोकसी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 14 करोड़ से ज्यादा की संपति जब्त

0
मेहुल चोकसी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 14 करोड़ से ज्यादा की संपति जब्त

बैंक फ्राड करके देश छोड़ कर भागे मेहुल चोकसी पर शिकंजा मजबूत हो रहा है. प्रर्वतन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामल में गीतांजलि ग्रुप और मुख्य आरोपी एवं इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी की 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली है. कथित तौर पर यह धोखाधड़ी 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की थी.

ईडी ने इस मामले में बयान जारी कहा, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओ2 टावर स्थित 1,460 वर्ग फुट आकार का एक फ्लैट, सोने एवं प्लेटिनम के आभूषण, हीरे, चांदी एवं मोतियों के नेकलेस, घड़ियां और एक मर्सिडीज बेंज कार शामिल हैं.

Also Read: World Cancer Day 2021: मैं हूं और मैं रहूंगा

गीतांजलि समूह की कंपनियों और इसके निदेशक मेहुल चोकसी के नाम से मौजूद 14.45 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश पीएमएलए के तहत जारी किया गया था.

Also Read:
Kisan Andolan News Update : ट्रैक्टर रैली के दौरान मारे गये युवक के परिजनों से मिली प्रियंका गांधी, गिरिराज सिंह ने कसा तंज

ध्यान रहे कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के बीच रिश्तेदारी भी है. दोनो मामा भांजा है. नीरव मोदी पर भी 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस कथित धोखाधड़ी मामले में आरोपी हैं. इस वक्त मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है. इस संबंध में जांच एजेंसियों ने सारी जानकारी चुटायी है. दूसरी तरफ नीरव मोदी धोखाधड़ी के मामले में लंदन की जेल में बंद हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version