Video : मंत्री जी को आया इतना गुस्सा, फेंक दिया गुलदस्ता

Video : आंध्र प्रदेश में एक मंत्री ने गुस्से में आकर फूलों का बुके फेंक दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. मंत्री ने जिलाधिकारी (DM) से पूछा था कि कितने गैस सिलेंडर फ्री बांटे गए, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो वह नाराज हो गईं. देखें वीडियो आप भी.

By Amitabh Kumar | June 8, 2025 1:09 PM
an image

Video : आंध्र प्रदेश की पिछड़ा वर्ग मंत्री सविता एस के एक कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है. इसमें वह गुस्से में नजर आ रहीं हैं. कार्यक्रम के दौरान गुस्से में आकर जिलाधिकारी प्रभावती पर बुके फेंक दिया. यह घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री सविता एक पेंशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने DM से पूछा कि पहले चरण में कितने मुफ्त गैस सिलेंडर बांटे गए. इस सवाल का जवाब DM ठीक ढंग से नहीं दे पाईं. इससे मंत्री नाराज हो गईं और उन्होंने वही बुके फेंक दिया जो DM ने कुछ देर पहले उन्हें दिया था. अब तक मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. देखें वीडियो जिसे इंडिया टुडे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

मंत्री के व्यवहार पर लोग उठा रहे सवाल

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री सविता एस के व्यवहार को लेकर बहस शुरू हो गई है. कुछ यूजर ने मंत्री के गुस्से को अनुचित बताया और कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में संयम बरतने की जरूरत है, चाहे जवाब मिले या नहीं. वहीं, कुछ लोगों ने अफसर की तैयारी पर सवाल उठाए और कहा कि योजनाओं की जानकारी प्रशासन को होनी ही चाहिए. कई यूजर्स का मानना है कि मंत्री की नाराजगी सही है, क्योंकि अफसर का जवाब न दे पाना लापरवाही  को दिखाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version