Modi Address to Nation: पाकिस्तान को पीएम मोदी का कड़ा संदेश- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते

Modi Address to Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया कि उसे अपने आतंकी ढांचे को नष्ट करना ही होगा. शांति का कोई और रास्ता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके की वापसी पर हो सकती है, इसके अलावा कुछ नहीं.

By Mithilesh Jha | May 12, 2025 9:03 PM
an image

Modi Address to Nation: पहलाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों के मारे जाने के बाद भारतीय सेना की ओर से लांच किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने आये. सोमवार की रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते. आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.

पाकिस्तान को आतंकी ढांचे को नष्ट करना ही होगा – मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया कि उसे अपने आतंकी ढांचे को नष्ट करना ही होगा. शांति का कोई और रास्ता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके की वापसी पर हो सकती है, इसके अलावा कुछ नहीं.

यह युग युद्ध का नहीं, युग आतंकवाद का भी नहीं – पीएम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमने नये युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है. हमने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान को स्थगित रखा है, भविष्य उसके व्यवहार पर निर्भर करेगा.’

ऑपरेशन सिंदूर ‘न्याय के प्रति अखंड प्रतिज्ञा’ – पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘न्याय के प्रति अखंड प्रतिज्ञा’ करार दिया. कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह जान गया है कि ‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है.’ पीएम मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को ‘सैल्यूट’ किया. उन्होंने सशस्त्र बलों की बहादुरी को, देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित किया.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 12 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

भय बिनु होइ न प्रीति… वायुसेना प्रमुख ने ‘दिनकर’ की कविता और ‘सुंदरकांड’ की चौपाई से दुश्मन को दिया कड़ा संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version