नई दिल्ली : भारत में होने वाले साइबर क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार सख्त हो गई है. खबर है कि साइबर सिक्योरिटी और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए भाजपा सांसद जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति संसद के मानसून सत्र से पहले 20 जुलाई को एक अहम बैठक करने जा रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, जयंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति साइबर सिक्योरिटी और साइबर क्राइम को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और लेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, जिसमें साइबर सिक्योरिटी और साइबर क्राइम को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके लिए संसदीय समिति ने 20 जुलाई को आरबीआई और आईटी मंत्रालय के अधिकारियों को तलब किया है. हालांकि, समिति इस मुद्दे पर पहले ही कई तकनीकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें