मोदी ने वियतनाम के PM गुयेन ज़ुआन फुक से फोन पर की बातचीत, दोनों नेताओं के बीच Covid-19 पर हुई चर्चा
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर के नेता एक-दूसरे देशों से इस बीमारी से निपटने के लिए फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पर चर्चा कर रहे है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन से फोन पर बातचीत की.दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से उत्पन्न स्थिति और इस चुनौती से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमो पर चर्चा की.
By Mohan Singh | April 13, 2020 4:31 PM
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर के नेता एक-दूसरे देशों से इस बीमारी से निपटने के लिए फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पर चर्चा कर रहे है. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वियतनाम के पीएम गुयेन जुआन से फोन पर बातचीत की.दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से उत्पन्न स्थिति और इस चुनौती से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमो पर चर्चा की.
पीएमओ ने बताया की दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से लड़ने में एक-दूसरे की सहायता करने की संभावनाओं पर सहमति व्यक्त की, जिसमें आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति भी शामिल है.इसके साथ ही दोनों देश एक -दूसरे के नागरिकों को आवश्यक सहायता के लिए भी प्रतिबद्ध है.
Prime Minister Narendra Modi had a telephonic conversation today with Nguyen Xuan Phuc, Prime Minister of Vietnam. The two leaders discussed the situation arising out of #COVID19 pandemic & the steps being taken to address this challenge: Prime Minister's Office pic.twitter.com/QhYa3eS7PL
दोनों नेताओं ने भारत और वियतनाम के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर बल दिया और विभिन्न मोर्चों पर हाल की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास की भी समीक्षा की.
बता दें, भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है.वहीं 239 लोगों की मौत हो चुकी है.कोरोना से इस जंग में भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन भी लागू है. वहीं वियतनाम ने जिस तरह कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है, उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है. चीन के इस पड़ोसी मुल्क में इस वायरस के कारण अब तक एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है.