ड्रग्स केस में बार- बार नाम लेने पर मोहित कंबोज ने ठोका नवाब मलिक पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा
इस पूरे मामले में नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले से जुड़े कई लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया. उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ- साथ कई लोगों के खिलाफ इस बड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 11:48 AM
आर्यन ड्रग्स केस मामले में कथित तौर पर बड़े खुलासे करने वाले नवाब मलिक पर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया गया है. यह मुकदमा किया है भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने. मोहित का आरोप है कि इस मामले में जबरन उनके परिवार को और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गयी है.
इस पूरे मामले में नवाब मलिक ने ड्रग्स मामले से जुड़े कई लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया. उन्होंने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ- साथ कई लोगों के खिलाफ इस बड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.
मोहित कंबोज का नाम आने के बाद उन्होंने 9 अक्टूबर को एक नोटिस भेजा था जिसमें इस तरह की बयानबाजी से बचने को कहा गया था. नोटिस मिलने के बाद भी नवाब मलिक ने दोबारा 11 अक्टूबर को फिर नाम लेते हुए आरोपों को दोहराया है. इस दिन दोबारा कंबोज ने एक नोटिस भेजकर उनसे कहा कि वह अपने तरफ से लगाये गये आरोपों को साबित करें या आरोप लगाना बंद करें.