Monsoon Tracker : कब से होगी बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी में मानसून की बारिश? आया IMD का अलर्ट

Monsoon Tracker : गर्मी की वजह से लोगों को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है. लोग मानूसन की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. जानें कब से होगी मानसून की बारिश?

By Amitabh Kumar | June 15, 2025 11:10 AM
an image

Monsoon Tracker : देश के कई राज्यों में इन दिनों प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप पड़ रही है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही पारा बढ़ जा रहा है. इससे आम जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. लोगों को अब मानसून की बारिश का इंतजार है. जानें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में कब पहुंचेगा मानसून?

19 जून से यूपी में सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणी की वजह से पुरवा हवाएं तेज होंगी. 15 जून को धूल भरी हवा और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन उमस और गर्मी लोगों को परेशान करेंगी. हालांकि, 19 जून से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना है, जिससे लू से राहत मिलने की उम्मीद है.

झारखंड में 17 से 19 जून के बीच पहुंचेगा मानसून

दक्षिण-पश्चिमी मानसून के 17 से 19 जून के बीच झारखंड पहुंचने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और मध्यवर्ती क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ (भारी बारिश की चेतावनी) जारी किया गया है, जबकि 17 जून से दो दिन के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी) जारी किया गया है.

अगले  4-5 दिन में बिहार में मानसून की एंट्री!

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की संभावना है. मानसून के आगमन के साथ कई जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और ठनका गिरने की आशंका जताई गई है. 15-16 जून से उत्तर बिहार में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी, जबकि 17 से 20 जून के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है.

मध्य प्रदेश में जल्द मानसून की दस्तक

मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जून तक मानसून रफ्तार पकड़ लेगा और प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी. रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर समेत 47 जिलों में बारिश हो सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version