पूरे देश में मानसून की दस्तक, दिल्ली-यूपी-बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश, IMD की चेतावनी
Monsoon Tracker: मानसून की एंट्री पूरे देश में हो गई है. दिल्ली में मानसून सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद पहुंच गया और देश के शेष हिस्सों में यह सामान्य तिथि आठ जुलाई से नौ दिन पहले फैल चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले दो तीन दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 20 सेमी से अधिक बारिश की चेतावनी दी है.
By Pritish Sahay | June 29, 2025 6:14 PM
Monsoon Tracker: पूरे देश में मानसून की एंट्री हो गई है. दक्षिण, पूर्वी, पूर्वोत्तर, उत्तर भारत समेत देश के कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. IMD के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया “मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है, जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के वे इलाके भी शामिल हैं, जहां अभी तक बारिश नहीं हुई थी. उत्तर भारत में, दिल्ली के पास, आने वाले कुछ दिनों में मानसून सख्त रहेगा. पूरे उत्तर भारत में बारिश की गतिविधि भारी से बहुत भारी रह सकती है. मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 20 सेमी से अधिक बारिश की चेतावनी दी है. सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है… दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
#WATCH | Delhi | IMD Scientist Naresh Kumar says, "… The monsoon has covered the entire country, including areas from Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan that were yet to receive any rain. In the north, near Delhi, the monsoon will be tough in the coming few days. The rainfall… pic.twitter.com/q3lJo90yks
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे गर्म और उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.1 डिग्री कम है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली के वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आया नगर और डेरामंडी समेत कई और इलाकों में रविवार को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने बारिश और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने आज आम तौर पर बादल छाए रहने, गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
उत्तरकाशी में बादल फटने से दो मजदूर की मौत
उत्तराखंड में लगातार बारिश के बीच उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बड़कोट क्षेत्र में पालीगाड़ और ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. हादसे में सात अन्य लोग लापता हो गए हैं. इस बीच, प्रदेश में बारिश और उसके कारण भूस्खलन सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं की आशंका के मद्देनजर चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी है. उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यहां बताया कि रविवार तड़के करीब तीन बजे हुई घटना में लापता हुए मजदूरों के शव बरामद हो गए हैं. ये शव घटनास्थल से 18 किलोमीटर दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के पास मिले. उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
अगले दो दिनों में बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश
बिहार में मानसून की बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए राज्य के 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बक्सर, कैमूर, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिला में 30 से 40 की स्पीड में हवा चलेगी. इसके अलावा बारिश और ठनका गिरने की भी संभावना है.
झारखंड में एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
झारखंड में भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रविवार को जारी बुलेटिन में बताया कि खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया ‘‘उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और उसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में झारखंड की ओर बढ़ने के कारण बारिश होगी.’’
पूरे देश में मानसून की दस्तक
मानसून की एंट्री पूरे देश में हो गई है. दिल्ली में मानसून सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद पहुंच गया और देश के शेष हिस्सों में यह सामान्य तिथि आठ जुलाई से नौ दिन पहले फैल चुका है. आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. इसकी वापसी उत्तर पश्चिम भारत से लगभग 17 सितंबर से शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक यह पूरी हो जाती है. इस साल मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो भारतीय उपमहाद्वीप में इसका 2009 के बाद सबसे जल्दी आगमन है.