बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बना लो प्रेशर एरिया
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न-दबाव वाले मजबूत तंत्र के कारण मानसून अगले कुछ दिन में तेजी से बढ़ा और 29 मई तक मुंबई सहित मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और पूरे पूर्वोत्तर तक पहुंच गया. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि अब मानसून 18 जून तक मध्य और पूर्वी भारत के बचे हुए हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों तक पहुंच जाएगा. इसके 19 जून से 25 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है.
दिल्ली में होगी मानसून की दस्तक
जून की शुरुआत से बारिश की कमी के कारण तापमान में तेज इजाफा हुआ. 8 और 9 जून से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी की स्थिति पैदा हो गई. आईएमडी के मुताबिक मानसून के 27 जून की सामान्य शुरुआत की तारीख से पहले 22 से 23 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. जबकि इसके पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून है. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में प्रवेश करता है और 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है.
इन देशों में होगी कम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के आस-पास के इलाकों, पूर्वोत्तर और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत ओडिशा के कुछ हिस्सों में अपेक्षाकृत कम बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ अलग-अलग इलाकों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा सकती है.
14 से 17 भारी बारिश के साथ तेज हवाएं
केरल में पश्चिमी हवाओं और उत्तरी कर्नाटक पर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि 14 से 17 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसने समुद्र तट पर तेज हवाओं और खराब मौसम की संभावना को देखते हुए 13 से 17 जून तक केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने जाने के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने शुक्रवार के लिए राज्य के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और चार जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया. शनिवार के लिए दो जिलों में रेड अलर्ट, नौ जिलों में ऑरेंज और दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.