Monsoon Tracker : मानसून पड़ा धीमा, जानें कब से बढ़ेगा आगे और होगी झमाझम बारिश
Monsoon Tracker : शानदार शुरुआत के बाद 29 मई से मानसून की रफ्तार थमी हुई. हालांकि, अब मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि करीब एक सप्ताह बाद मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है और देश के विभिन्न हिस्सों में फिर से बारिश शुरू हो सकती है.
By Amitabh Kumar | June 6, 2025 7:35 AM
Monsoon Tracker : केरल में समय से पहले 24 मई को पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून फिलहाल धीमा पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन इसके फिर से एक्टिव होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून अब 12 जून के बाद आगे बढ़ सकता है. सामान्यतः यह 1 जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार 8 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है जिससे दक्षिण के राज्यों में बारिश देखने को मिली. 29 मई से मानसून की रफ्तार थमी हुई, हालांकि इसकी शुरुआत शानदार रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मौसम विभाग (IMD ) के अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 12-13 जून को एक मौसम प्रणाली विकसित हो सकती है. हालांकि, अलग-अलग आउटपुट मॉडल्स के कारण स्थिति को लेकर फिलहाल अनिश्चितता बनी हुई है.
12 से 18 जून के बीच आगे बढ़ सकता है मानसून
IMD अधिकारी ने कहा कि कुछ मॉडल सिस्टम बनने की संभावना दिखा रहे हैं, जबकि कुछ नहीं…, इसलिए हम अभी आश्वस्त नहीं हैं और इसे पूर्वानुमान में शामिल नहीं किया गया. हालांकि, अनुमान है कि मॉनसून 12 से 18 जून के बीच मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है. पूर्वानुमानों से संकेत मिल रहे हैं कि 12 से 18 जून के बीच मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ सकता है. इस दौरान मध्य भारत, महाराष्ट्र और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. IMD अधिकारी के अनुसार, मानसून की आगे की प्रगति बारिश और मॉनसूनी हवाओं की स्थिरता पर निर्भर करेगी.
बंगाल की खाड़ी में 10 जून तक बन सकता है एक चक्रवाती सिस्टम
मौसम के जानकारों का कहना है कि 12 से 18 जून के बीच दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है, जबकि मध्य भारत में सामान्य या थोड़ी ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश कम हो सकती है. वहीं, स्काईमेट वेदर एजेंसी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 10 जून तक एक चक्रवाती सिस्टम बन सकता है, जिसे मजबूत होने में 48 घंटे और लगेंगे. स्काईमेट के अध्यक्ष जीपी शर्मा के मुताबिक, यह सिस्टम 11 जून से तटीय इलाकों में मौसम को सक्रिय कर सकता है. स्काईमेट ने 12 से 17 जून के बीच मानसून के दोबारा तेज होने का अनुमान जताया है.