Home Badi Khabar अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों की संभालेंगे कमान

अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों की संभालेंगे कमान

0
अनुराग ठाकुर को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों की संभालेंगे कमान

नयी दिल्ली : भाजपा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. केंद्रीय मंत्री ठाकुर अब इस चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अहम रणनीति तैयार करेंगे. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद, पंचायत, स्थानीय निकाय उपचुनाव में भाजपा को कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वित्त राज्य मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को जम्मू-कश्मीर के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही, मीडिया में खबर यह भी आ रही है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को इस चुनाव का सह प्रभारी बनाया है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

Also Read: ग्वालियर में DSP ने ठंड से ठिठुरते भिखारी की मदद के लिए रोकी गाड़ी, लेकिन पास जाकर देखा तो रह गए भौंचक

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव भी हो रहा है. जिला विकास परिषद, पंचायतों और स्थानीय निकायों के कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे. ये चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होंगे.

Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हो सकता है चाचा-भतीजे की पार्टी में गठबंधन, सरकार बनने पर कैबिनेट मंत्री बनाने का वादा

खास बात यह है कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव राजनीतिक आधार पर यानी पार्टी के चुनाव चिह्न पर होंगे, जबकि पंचायत और निकाय उपचुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं होंगे.

Also Read: NPS में निवेश पर सभी श्रेणी के कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा, जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version