Mothabari Violence: किसके लिए जान देने के लिए तैयार हैं ममता बनर्जी, मोथाबारी हिंसा पर BJP ने साधा निशाना
Mothabari Violence: पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित मोथाबारी में भड़की हिंसा के लिए टीमएमसी और बीजेपी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच ईद के मौके पर सीएम ममता ने कहा, वो सभी धर्मों के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं. हिंसा पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. तो आइये यहां बताते हैं, क्या है मामला.
By ArbindKumar Mishra | March 31, 2025 3:10 PM
Mothabari Violence: ममता बनर्जी ने मालदा के मोथाबारी में हाल ही में हुए तनाव और हिंसा के बाद विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. ईद -उल-फितर के अवसर पर ईदगाह में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उनकी सरकार दंगों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राज्य में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘लाल’ और ‘गेरुआ’ ने हाथ मिला लिया है. हम धर्मनिरपेक्ष हैं. नवरात्रि चल रही है, मैं इसके लिए भी शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि दंगे हों. आम लोग ऐसी चीजों में शामिल नहीं होते, सिर्फ राजनीतिक दल ही ऐसा करते हैं. यह शर्म की बात है.
सभी धर्मों के लिए जान देने के लिए तैयार : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, “पहले ‘लाल’ पार्टी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बयान देती थी. आज ‘लाल’ और ‘गेरुआ’ एक हो गए हैं. हम अकेले लड़ेंगे. हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं. बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य बहुसंख्यकों के साथ रहना है.”
#WATCH | Regarding Mamata Banerjee's remarks, West Bengal BJP President and Union Minister Sukanta Majumdar says, "It's the TMC that does riots. I want to ask Mamata Banerjee, who burnt the houses of Hindus and abused Hindu deities in Mothabari (Malda) – the videos are still… https://t.co/Csr7Jm9I9Zpic.twitter.com/GE2M9JVntk
ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पलटवार करते हुए कहा- “यह टीएमसी ही है जो दंगे कराती है. मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि मोथाबारी (मालदा) में हिंदुओं के घर किसने जलाए और हिंदू देवी-देवताओं को किसने गाली दी – सोशल मीडिया पर अभी भी वीडियो मौजूद हैं. ममता बनर्जी और सीपीएम – दोनों तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं और दोनों इसमें एक साथ हैं.”
27 मार्च को मोथाबारी में भड़की थी हिंसा, 61 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
ममता बनर्जी का बयान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी इलाके में दो समूहों के बीच हिंसा के बाद आई है , जहां 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 27 मार्च को हुई झड़पों के बाद तीन इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. हिंसा मामले में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एएनआई से बात करते हुए एडीजी जावेद शमीम ने कहा, ” मोथाबारी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अब तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं.