प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को रौंदवाया

MP News: मध्य प्रदेश से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति को कार से रौंदकर मारने की कोशिश की. घटना होने के 1 महीने बाद महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Neha Kumari | April 20, 2025 8:50 AM
an image

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. जहां रजनी नाम की एक महिला ने अपने पति को कार से रौंदकर हत्या करने की कोशिश की. महिला ने 21 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति अनिल पाल को कार से टक्कर मारी और उन्हें घसीटते हुए घटना स्थल से 50 मीटर दूर तक लेकर गई. जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. हालांकि गनीमत रही कि अनिल इस तरह कार से घसीटे जाने के बाद भी बच गए. लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें लगभग 1 महीने से ज्यादा समय के लिए अस्पताल में रहना पड़ा.

अस्पताल से सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा पति

इस घटना का पता तब चला जब डिस्चार्ज होकर अनिल वापस आए और सीधा SP ऑफिस शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर कार से टक्कर मारकर उनकी हत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने यह मामला हिट एंड रन के तहत दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की. उन्होंने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें साफ देखा जा सकता था कि एक कार एक आदमी को घसीटते हुए ले जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस भी दर्ज किया. शिकायत दर्ज करने के एक महीने बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट द्वारा अभी के लिए उन्हें जेल में भेजने का निर्देश दिया गया है.

अनिल पाल की शादी 2016 में रजनी से हुई

अनिल पाल की शादी 2016 में रजनी नाम की महिला से हुई थी. इस बीच उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन अचानक एक दिन महिला पति से विवाद कर अपने मायके चली गई. पत्नी को मानने के लिए जब अनिल पाल अपने ससुराल गए तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का शादी से पहले से ही एक मंगल सिंह नाम का बॉयफ्रेंड है. उस समय तो महिला अपने पति के साथ आ गई. लेकिन 20 मार्च को पेट दर्द का बहाना देकर वह घर से बाहर गई. जब शाम तक महिला घर नहीं लौटी तब उसका पति उसे ढूंढने बस स्टैंड गया. जहां उसे महिला अपने बॉयफ्रेंड की कार में बैठी दिखी. जब अनिल उनकी तरफ आए तो महिला के प्रेमी ने कार को उनके ऊपर चढ़ा दिया और घसीटते हुए 50 मीटर दूर तक ले गया.

यह भी पढ़े: UP Love Story: हे भगवान! समधी के साथ समधन हुई फरार – Prabhat Khabar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version