Mukesh Ambani/Antilia : कारोबारी मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया कार मामले में एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने बताया कि शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वह गुजरात का टैक्सी ड्राइवर है. उसके पास से अब तक कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. इधर सोमवार को मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर दो लोगों को देखा गया था जिसके बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई.
दरअसल, सोमवार को खबर आई कि दो संदिग्ध यात्रियों के पास थैले होने और उनके द्वारा एंटीलिया का पता पूछे जाने के बाद एक टैक्सी चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अल्टामाउंट रोड पर स्थित 27 मंजिला इमारत एंटीलिया के बाहर पुलिस और ज्यादा बैरिकेडिंग लगा रही है.
कार में सवार दोनों यात्री उर्दू में बातचीत कर रहे थे
बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक दक्षिण मुंबई में किला कोर्ट के पास खड़ा था तभी एक कार आई और उसमें सवार लोगों ने अंबानी के आवास का पता पूछा. इस संबंध में अधिकारी ने टैक्सी चालक के हवाले से बताया कि कार में सवार दोनों यात्री उर्दू में बातचीत कर रहे थे और उनके पास दो थैले थे. आजाद मैदान पुलिस टैक्सी चालक का बयान दर्ज कर लिया है
Also Read: भारत छोड़ अब लंदन में रहेंगे मुकेश अंबानी, बकिंघम शायर में 300 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार हो गया नया मकान!
फरवरी में एंटीलिया के बाहर मिला था एक संदिग्ध वाहन
यदि आपको याद हो तो इस साल फरवरी में एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध वाहन पाया गया था, जिसमें जिलेटिन की छड़ें यानी विस्फोटक सामग्री लदी हुई थी.
Posted By : Amitabh Kumar