Mumbai Arthur Road Jail : गैंगस्टर सुरेश पुजारी से मुंबई में आर्थर रोड जेल के भीतर कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प के दौरान कथित तौर पर मारपीट की गयी. इस संबंध में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह झड़प पिछले सप्ताह केंद्रीय कारागार में हुई थी. पुलिस ने झड़प में शामिल पुजारी समेत सात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
एक कैदी ने अपने पैर फैला रखे थे जिसकी वजह से विवाद हुआ
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना छह जुलाई को उस समय हुई जब एक बैरक में एक कैदी ने अपने पैर फैला रखे थे और उसी दौरान एक अन्य गुट का एक कैदी उस रास्ते से गुजर रहा था. उन्होंने बताया कि पैर फैलाने पर वहां से गुजरने में दिक्कत होने पर कैदी ने आपत्ति जतायी, जिसके बाद पैर फैलाकर बैठे कैदी ने उससे गाली-गलौज की. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
इसी बैरक में बंद सुरेश पुजारी और उसके कुछ साथी भी इस झगड़े में शामिल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि चार कैदियों ने पुजारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की. उन्होंने बताया कि पुजारी ने लड़ाई में बीच-बचाव की कोशिश की थी लेकिन दूसरे समूह के कैदियों ने उसकी पिटायी कर दी. इसके बाद गैंगस्टर और उसके साथियों ने भी दूसरे समूह के कैदियों की पिटायी की. झगड़ा शुरू होने के कुछ ही देर बाद जेल प्राधिकारियों ने बीच-बचाव किया और स्थिति को काबू में किया.
थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने में सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 (2) (झगड़ा करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुरेश पुजारी, गैंगस्टर रवि पुजारी का पूर्व सहयोगी रह चुका है. उसे कई वर्षों तक फरार रहने के बाद 2021 में फिलीपीन से भारत लाया गया. उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के विभिन्न पुलिस थानों में रंगदारी और अन्य अपराधों के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं.