Mumbai Chawl Collapse: मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल गिरा, मौके का डरावना वीडियो आया सामने
Mumbai Chawl Collapse: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बसी एक तीन मंजिला चॉल शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से अचानक ढह गई. इस घटना में 12 लोग मलबे के नीचे दब गए थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल की दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. आप भी देखें.
By Anjali Pandey | July 18, 2025 12:15 PM
Mumbai Chawl Collapse: बांद्रा में चॉल नंबर 37 शुक्रवार सुबह अचानक ढह गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चॉल में सिलेंडर ब्लास्ट हुई, जिसकी वजह से इमारत गिर गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में फंसे 12 लोगों को निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Visuals from the spot where a portion of a building collapsed in Bandra East.
"The incident occurred at 7.50 AM today. According to the initial investigation, a cylinder blast took place in the building, after which some parts of the building… https://t.co/JGC8rp7h4lpic.twitter.com/aCKcLecf9l
घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. बचाव कार्य अभी भी जारी है. मौके पर दमकल विभाग और मुंबई पुलिस के साथ-साथ MHADA, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), अडानी ग्रुप, बीएमसी की टीम मौजूद है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है. इसके साथ ही 180 एम्बुलेंस और आठ दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात हैं. अधिकारियों के अनुसार मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश तेजी से जारी है.
स्थानीय लोगों में दहशत
बांद्रा इलाके में ऐसे कई चॉल हैं जिनकी हालत बहुत खराब है. ऐसे में चॉल में रहने वाले लोग इस हादसे के बाद दहशत में हैं. लोगों के अनुसार इन इलाकों में बसी इमारतों पर कभी भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की नजर नहीं पड़ती और इमारतों के मरम्मत पर भी कभी ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से लोग अब अपने आप को चौल में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.