Home Badi Khabar Mumbai Fire: मुंबई के रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले शख्‍स की मौत

Mumbai Fire: मुंबई के रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले शख्‍स की मौत

0
Mumbai Fire: मुंबई के रिहायशी इमारत की 19वीं मंजिल में लगी आग, बिल्डिंग से छलांग लगाने वाले शख्‍स की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करी रोड स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में आग लग गई है. हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. आग को बुझाने का काम जारी है. कई दमकल की गाड़ियां वहां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि आग 19 वीं मंजिल में लगी है. इमारत 60 मंजिला है.

इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि घर के कमरे में आग लगी हुई है. आग की लपटें ऊपर की ओर बढ़ रही है. धुंए का गुब्बार इमारत के चारो ओर फैलता जा रहा है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया

इमारत में आग का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता नजर आ रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें होने की बात कही जा रही है. ऐसे में चिंता इस बात की है कि यदि आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.


एक की मौत 

मुंबई की इमारत में आग लगने से घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. मुंबई दमकल विभाग के मुताबिक उस व्यक्ति ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगाई थी. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पर पहुंचीं हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version