मुंबई में बारिश ने मचाई तबाही! 96 जर्जर इमारतें खाली, 3100 लोग शिफ्ट, देखें वीडियों

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में मानसून ने 12 दिन पहले दस्तक देकर तेज बारिश के साथ तबाही मचानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में मध्यम से भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 26, 2025 11:40 AM
an image

Mumbai Heavy Rain: महाराष्ट्र में मानसून इस बार 12 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है और इसके साथ ही तेज़ बारिश ने कुछ ही दिनों में तबाही मचानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा.

मुंबई और तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर समेत तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका

तटीय इलाकों में समुद्री हवाओं की तेज़ रफ्तार और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

देखें वीडियों

कमजोर इमारतों से लोगों को हटाया गया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और MHADA ने शहर की 96 जर्जर इमारतों को चिन्हित किया है. जिन्हें मानसून में खतरे की श्रेणी में रखा गया है. इनमें रह रहे करीब 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version