Murshidabad Violence : 5 मिनट 7 सेकंड के वीडियो में देखें तांडव, वक्फ कानून पर हिंसक प्रदर्शन

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का वीडियो आया है. 5 मिनट 7 सेकंड के वीडियो में तांडव का पूरा मंजर नजर आ रहा है. यहां वक्फ कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. हिंसक प्रदर्शन में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान गाड़ियो में आग लगा दी.

By Amitabh Kumar | April 12, 2025 7:11 AM
an image

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. यहां लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है. वीडियो 5 मिनट 7 सेकंड का है. इसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीड़ कितनी उग्र हो गई होगी. आप भी देखें वीडियो

पुलिस की गाड़ी को जलाया गया

पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में शुक्रवार को वक्फ कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान कुछ जगहों पर हालात बिगड़ते दिखे. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और सड़क व रेल यातायात को रोक दिया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने की कोशिश की, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुर्शिदाबाद जिले के सुती इलाके में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई. वहां लोग धारा 144 के बावजूद जमा हो गए. सड़क जाम कर दी. उन्होंने पुलिस पर पत्थर भी फेंके. इस हंगामे में पुलिस की गाड़ी और कुछ बसों को जला दिया गया.

पुलिस पर फेंके गए पत्थर

एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. वे वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. शमशेरगंज के डाकबंगला मोड़ से सुतिर सजुर मोड़ तक नेशनल हाईवे-12 का एक हिस्सा जाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब कुछ लोगों ने पुलिस की एक वैन पर पत्थर फेंके. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बम जैसी कोई चीज फेंकी. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया. फिर भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. एक और अधिकारी ने बताया कि जब हालात ज्यादा बिगड़ गए, तो कुछ पुलिसवालों को पास की एक मस्जिद में छिपकर जान बचानी पड़ी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version