Watch Video : मुर्शिदाबाद में पुलिस की गाड़ियों में लगाई गई आग, वीडियो आया सामने

Watch Video : वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बंगाल में किया गया. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में हिंसक प्रदर्शन किए गए. इसका वीडियो सामने आया है. जंगीपुर में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में भीड़ जमा हो गई. भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई.

By Amitabh Kumar | April 12, 2025 8:51 AM

Watch Video : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से सुबह की तस्वीरें आईं हैं. यहां लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब कंट्रोल में है. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो 1 मिनट 39 सेकंड का है. इसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की गाड़ियां जली हुई है. सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद हैं और स्थिति को संभाले हुए हैं. देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और ट्रेन पर पत्थर फेंके. धुलियांगंगा और निमटीटा स्टेशनों के बीच प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया और रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाया. इससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि न्यू फरक्का-आजिमगंज रेल मार्ग पर दोपहर करीब 2:46 बजे प्रदर्शन शुरू हुआ. करीब 5,000 लोग एक लेवल क्रॉसिंग गेट पर जमा हो गए. ये पटरियों पर बैठ गए. इससे ट्रेनों की आवाजाही पर बुरी तरह से असर पड़ा.

यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit : सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीएम मोदी सख्त, वाराणसी पहुंचते ही अधिकारियों की लगाई क्लास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version