Muslim : जानें कितने मुसलमान रहते हैं महाराष्ट्र में, चुनाव के पहले उठी अधिकार की मांग
Muslim : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले मुसलमानों को उनके अधिकार की याद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिलाई है. जानें क्या कहा
By Amitabh Kumar | November 2, 2024 2:23 PM
Muslim : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले बयान बाजी का दौर जारी है. इस क्रम में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सूबे में हम अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं. एआईएमआईएम का मानना है कि भारतीय राजनीति तब मजबूत होगी जब मुसलमानों को उनकी आबादी के बराबर अधिकार मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय संसद में केवल 4% मुस्लिम सांसद हैं. हमारा पूरा प्रयास है कि एकनाथ शिंदे, फडणवीस, अजित पवार की सरकार दोबारा प्रदेश में न बने.
महाराष्ट्र में कितनी है मुस्लिमों की आबादी
एक आंकड़े के अनुसार 1.30 करोड़ की आबादी के साथ मुसलमान महाराष्ट्र की आबादी का 11.56% हिस्सा हैं. उत्तरी कोंकण, खानदेश, मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ में उनकी संख्या ज्यादा देखने को मिलती है. 1960 में अस्तित्व में आने वाले महाराष्ट्र में मुस्लिम सांसदों की संख्या कभी भी राज्य में उनकी आबादी के अनुपात में नहीं दिखी. पिछले 64 वर्षों में प्रदेश से चुने गए 614 लोकसभा सांसदों में से केवल 15 या 2.5% से कम मुस्लिम रहे.
#WATCH | On Maharashtra Assebly elections, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says "We are fighting elections on our own strength…AIMIM believes that Indian politics will be stronger when Muslims get their rights equal to their population. Today, there are only 4% of Muslim MPs in… pic.twitter.com/vvam2DFaxc