Nagaland Elections: कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, इम्पुर और तेहोक से इन्हें मिली टिकट

नगालैंड चुनावों से पहले कांग्रेस ने कैंडिडेट्स की तीसरी सूची जारी की है. तीसरी सूची में पार्टी ने दो नामों को जगह दी है. इन दोनों नामको को मिलाकर अब पार्टी के पास कुल 27 उम्म्मीद्वार मौजूद हैं.

By Vyshnav Chandran | February 6, 2023 4:25 PM
an image

Nagaland Assembly Election: नगालैंड मे इसी महीने 27 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में दो उम्मीदवारों को जोड़ा गया है. इनमें इम्पुर से बेंदांगकोकबा और तेहोक से शाबोह कोन्याक शामिल हैं. इन दोनों ही नामों को जोड़ने के बाद अब पार्टी के पास कुल 27 उम्मीदवार हैं. इससे पहले पार्टी ने दूसरी सूची में 4 नामों को जोड़ा था और इससे पहले जारी किये गयी पहली सूची में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. बता दें उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख कल यानी की 7 फरवरी है. नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च के दिन जारी कर दिए जाएंगे.

अब तक कुल 27 उम्मीदवारों की घोषणा

नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी की है. पहली सूची में 21 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 4 उम्मीदवार और तीसरी सूची में 2 उम्मीदवार मौजूद हैं. बता दें जारी की गयी तीसरी सूची में इम्पुर से बेंदांगकोकबा और तेहोक से शाबोह कोन्याक को रखा गया है. जबकि, दूसरी सूची में पार्टी ने कोहिमा शहर से मेशेनलो काठ, मोकोकचुंग शहर से एलेम जोंगशी, भंडारी से चेनिथुंग हम्त्सोए और नोकलाक से पी. मुलंग को उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतारा है. वहीं, पहली सूची की बात करें तो इसमें राज्य इकाई के प्रमुख के. थेरी को दीमापुर-1 और दीमापुर-2 से एस अमेंटो चिस्ती, दिमापुर-3 से वी लासुह और टेनिंग से रोजी थॉमस को उम्मीदवार बनाकर उतारा गया था.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल

जानकारी के लिए बता दें नगालैंड विधासभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल की है और नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे और चुनाव के जो भी नतीजे होंगे उन्हें 02 मार्च के दिन घोषित कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version