Nagpur Violence Video: दो गुटों में भिड़ंत के बाद भड़की हिंसा, जमकर पत्थरबाजी; कई वाहन आग के हवाले, तनाव

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागुपर में सोमवार को शाम में अचानक हिंसा भड़क उठी. दो गुटों के बीच विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | March 17, 2025 10:00 PM
an image

Nagpur Violence: नागपुर के महल इलाके में दो समूहों के बीच विवाद के बाद तनाव फैल गया है. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. आग लगाए गए वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं.

पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील की

हिंसा पर डीसीपी नागपुर अर्चित चांडक ने कहा, “यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें. पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई. लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. अफवाहों पर भरोसा न करें. कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें और पुलिस का सहयोग करें. हम कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.”

दो जेसीबी आग के हवाले

नागपुर के महल इलाके में हिंसा के दौरान एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, “दो जेसीबी आग के हवाले कर दी गईं और कुछ और वाहन भी प्रभावित हुए. एक फायरमैन घायल हो गया है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version