Narendra Modi Cabinet: यूपी-बिहार को मोदी के मंत्रिमंडल में दिया गया ज्यादा भाव, जानें अन्य राज्यों के कितने मंत्री बने
Narendra Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में करीब हर राज्य को जगह दी गई है, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश ऐसे दो प्रमुख राज्य हैं जहां के सांसदों को ज्यादा तरजीह दी गई है. जानें अन्य राज्यों का हाल
By Amitabh Kumar | June 10, 2024 9:43 AM
Narendra Modi Cabinet : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन चुकी है. नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों में शपथ ली. मोदी सरकार के नये मंत्रिमंडल को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. इसमें किस राज्य को ज्यादा वेटेज दिया गया है इस संबंध में सभी जानना चाहते हैं. नये मंत्रिमंडल की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद में उत्तर प्रदेश और बिहार को अधिकतम प्रतिनिधित्व देने का काम किया गया है, जबकि महाराष्ट्र से भी छह सांसदों को मंत्री बनाया गया. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल होने हैं जिसपर विपक्षी गठबंधन की भी नजर बनी हुई है जिसने इस बार लोकसभा चुनाव में पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार से कितने मंत्री बने
लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सदस्य भेजने वाले उत्तर प्रदेश को नौ मंत्री पद मिले हैं, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री शामिल है. वहीं बिहार से आने वाले कुल आठ मंत्रियों में से चार को कैबिनेट पद दिए गए हैं. रविवार को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में महाराष्ट्र से दो कैबिनेट मंत्रियों सहित छह मंत्री बने हैं जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से पांच-पांच सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की बात करें तो इन तीनों राज्यों में से तीन-तीन मंत्री बनाए गए हैं. ओडिशा, जहां इस बार बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है और सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, वहां से दो सांसदों को मंत्रिपद दिया गया है. वहीं असम, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल को दो-दो मंत्रिपद मिले हैं.