लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए को परास्त करने के लिए 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक आज होगी जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. इस बीच अगले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी की एक बैठक में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का लक्ष्य हमारी सरकार गिराना है जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है. आगे बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का आचरण यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के चुनाव में उसका संख्या बल गिरता नजर आएगा या बीजेपी सांसदों की संख्या और बढ़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें