मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
श्रीनगर के बेमिना में आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी को लगी गोली, घायल
श्रीनगर के बेमिना में आतंकवादी हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है, आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी को दो गोली लगी है. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की हालत स्थिर
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की हालत स्थिर है. यशोदा हॉस्पिटल्स ने बताया, उन्हें दर्द नहीं हो रहा है और उन्होंने पूरे दिन आराम किया है. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका लगातार मूल्यांकन और निगरानी की जा रही है.
तेलंगाना सरकार के विभागों का किया आवंटन, सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने पास रखा कानून
तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने विभागों का आवंटन कर दिया है. सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने पास नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था और अन्य सभी अनावंटित विभाग रखा है. जबकि भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वित्त और नियोजन, ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. जबकि दामोदर राजा नरसिम्हा को स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय दिया गया है.
Tweet
गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम धामी ने की गंगा आरती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती की.
Tweet
चुनाव जीतने वाले BJP उम्मीदवारों से वर्चुअल बातचीत करेंगे जेपी नड्डा
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीतने वाले BJP उम्मीदवारों से आज शाम वर्चुअल बातचीत करेंगे जेपी नड्डा.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में आरोपी रामवीर गिरफ्तार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एक आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना है. बताया जा रहा है कि आरोपी रामवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात से प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये सहायता की घोषणा की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने चक्रवात से प्रभावित लोगों को 6,000 रुपये नकद सहायता की घोषणा की है.
Tamil Nadu government announces Rs 6,000 as livelihood assistance to people affected by the impact of Cyclone Michong. Cash will be given to people through ration shops (public distribution system).
— ANI (@ANI) December 9, 2023
राजस्थान के विधायकों से आज शाम मुलाकात करेंगे BJP प्रमुख जेपी नड्डा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है. ऐसे में बीजेपी के विजयी सभी नवनिर्वाचित विधायकों से आज शाम बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस ने राजस्थान और मिजोरम के चुनाव नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान और मिजोरम के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार की समीक्षा के लिए शनिवार को अलग-अलग बैठकें कीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का वाहन उत्साह बढ़ रहा है, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह संतोष की बात है कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के वाहन अधिक से अधिक स्थानों पर पहुंचने के साथ लोगों का उत्साह बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के लोगों तक पहुंचने के बाद मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना के लगभग एक लाख नए लाभार्थी...
भारत सबसे तेजी से बढ़ते वैश्विक फिनटेक बाजारों में से एक, बोले पीएम मोदी
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली तिमाही में भारत की 7.6 फीसदी जीडीपी वृद्धि गत 10 वर्षों में परिवर्तनकारी बदलावों का नतीजा है. गुजरात इंटरनेशन फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी को वैश्विक वित्तीय, प्रौद्योगिकी सेवाओं के वैश्विक केंद्र में बदलना चाहता हूं. भारत सबसे तेजी से बढ़ते वैश्विक फिनटेक बाजारों में से एक है, गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र उसके हब के रूप में उभर रहा है.
बीजेपी प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अकबरुद्दीन औवेसी की नियुक्ति के खिलाफ, बोले तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा कि बीजेपी (तेलंगाना विधानसभा के) प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अकबरुद्दीन औवेसी की नियुक्ति के खिलाफ है. यह इस पद पर वरिष्ठ विधायकों को नियुक्त करने की परंपरा के खिलाफ है. अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद हमारे विधायक शपथ लेंगे. हम ऐसी पार्टी (एआईएमआईएम) के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे. हम इस मुद्दे पर राज्यपाल के पास जाएंगे.
Tweet
चेन्नई के एक गोदाम में लगी आग
चेन्नई के मनाली इलाके में एक साबुन पाउडर भंडारण गोदाम में भीषण आग लग गई है. यहां आग बुझाने का काम चल रहा है.
Tweet
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी है. मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं... ईश्वर उन्हें दीघार्यु और अच्छा स्वस्थ प्रदान करे...
Tweet
दिल्ली में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के 2 शूटर पकड़े गये
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के 2 शूटरों को पकड़ लिया है.
Tweet
ISIS साजिश मामले में देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
ISIS साजिश मामले में देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है. एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है.
Tweet
राजस्थान में हार को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक आज
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है. केसी वेणुगोपाल आज राजस्थान में हार को लेकर दिल्ली में समीक्षा बैठक बुला सकते हैं.
पीएम मोदी आज वीबीएसवाई के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वीबीएसवाई के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी को कर्नाटक हाईकोर्ट ने दी जमानत
कर्नाटक हाईकोर्ट ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी मोहन नायक को जमानत दी गई है. आरोपी को कर्नाटक हाईकोर्ट ने जमानत दी है.
पीएम मोदी द्वारा रवाना की गई यात्रा में 1 करोड़ लोग शामिल हुए
MEITY द्वारा विकसित अनुकूलित पोर्टल पर जो आंकड़े हैं उसके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से उद्घाटन की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा 36,000 से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच गई है. इस यात्रा में 1 करोड़ से अधिक लोगों शामिल हुए हैं.
असम कैबिनेट ने मूल मुसलमानों की जनगणना को मंजूरी दी
असम कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्य की मूल मुस्लिम आबादी के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी. यह फैसला हिमंत बिस्वा सरमा सरकार द्वारा पांच समुदायों को 'स्वदेशी असमिया मुसलमानों' के रूप में मान्यता देने के डेढ़ साल बाद आया है.
दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई, ईडी में विरोधाभास: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि दिल्ली की अब खत्म हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अलग-अलग चलाए जा रहे मामलों के बीच 'विरोधाभास' नजर आ रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी