दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस ने लगाये हैं ये आरोप
दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस ने पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की. बल प्रयोग किया. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे साफ इंकार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस की शिकायत की जांच की गयी है. कांग्रेस ने आरोप लगाये हैं कि पार्टी मुख्यालय में पुलिस ने बदतमीजी की. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
Also Read: अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- ईडी ने राहुल गांधी के साथ किया अमानवीय व्यवहार
17 जून को नहीं होने दिया जायेगा गैरकानूनी जमावड़ा
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के प्रवेश द्वार से किसी को पकड़ने की कोशिश की. स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने यह भी बताया कि पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने संबंधी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को जब राहुल गांधी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होंगे, तब के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. हुडा ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि उस दिन गैरकानूनी रूप से कोई जमावड़ा न लग सके.
क्षेत्र में अब भी लागू है धारा 144
उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 अब भी लागू है. इसलिए बेपवजह लोगों के जमा होने पर रोक है. पुलिस अब लोगों को गैरकानूनी तरीके से जमा होने से रोकने के लिए पूरी योजना के साथ आगे बढ़ेगी. उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राहुल गांधी से पूछताछ से कांग्रेस पार्टी नाराज है. दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.