Home Badi Khabar International Yoga Day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी

International Yoga Day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी

0
International Yoga Day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी
International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 9

International Yoga Day : आज 21 जून, 2023 है. आज के दिन भारत समेत पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग किया. वहीं, अगर भारत की बात करें, तो देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के लॉन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया गया.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 10

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी. इससे पहले, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया के तमाम देशों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील की थी.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 11

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने महज तीन महीने के अंदर स्वीकार कर लिया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए ऐलान कर दिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से ऐलान करने के बाद 21 जून, 2015 को पूरी दुनिया में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 12

कई बार लोगों के मन में यह सवाल भी पैदा होता है कि आखिर भारत की ओर से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की अपील संयुक्त राष्ट्र महासभा से क्यों की गई? इस सवाल का जवाब यह है कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. इसे ग्रीष्म संक्रांति के रूप में भी जाना जाता है.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 13

21 जून, 2023 दिन बुधवार को पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर आधारित रहा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 के इस थीम को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से तैयार किया गया.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 14

एक सवाल लोगों के मन में यह भी पैदा होता है कि आखिर योगाभ्यास क्यों किया जाता है. इसका जवाब यह है कि योगाभ्यास मनुष्य के शरीर को स्वस्थ और मन को स्वच्छ बनाता है. योग शारीरिक व्यायाम का प्राचीन अभ्यास है.

International yoga day 2023 : इंडिया गेट लॉन में लोगों ने किया योगाभ्यास, तस्वीरों में देखें झांकी 15

योगाभ्यास के दौरान किए जाने वाले शारीरिक व्यायाम को ‘आसन’ भी कहा जाता है. इसमें श्वास तकनीक और ध्यान शामिल है. योगाभ्यास मन, शरीर और आत्मा के बीच सामान्य कल्याण और सामंजस्य को बढ़ाने का प्रयास करता है.

Also Read: PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने यूएन मुख्यालय में किया योग, बोले- कॉपीराइट, पेटेंट व रॉयल्टी से फ्री है Yoga
Previous article International Yoga Day: योग फोर ‘वसुधैव कुटुम्बकं’ थीम के साथ ऐसे मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Next article विपक्षी दलों की महा बैठक के लिए तैयार बिहार, जानें कौन-कौन नेता एक दिन पहले आ रहे पटना
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version