जब अचानक शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, देखें तस्वीरें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली-अजमेर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रिओं से बात भी की.

By Vyshnav Chandran | March 19, 2023 11:17 AM
an image

Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात भी की.

निरीक्षण के दौरान अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों से बात की और उनका फीडबैक लेने की भी कोशिश की.

यात्रियों से फीडबैक लेने के बाद रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी. जानकारी देते हुए वैष्णव ने बताया कि- यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. यात्रियों ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्रेन में दी गयी सुविधाओं की तारीफ की.

आगे बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- यात्री की प्रतिक्रिया है कि ट्रेन में साफ-सफाई पहले से अच्छी व्यवस्था में है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट में वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर पहल की जाएगी और इसे लेकर इस रूट में पहले ट्रायल रन किया जाएगा फिर इसे शुरु किया जाएगा.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 10 अप्रैल से पहले तक इस रूट में वंदे भारत की शुरुआत की जाएगी और स्पीड के साथ ही ट्रैक के रखरखाव को लेकर भी काम किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version