National Security:जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई को लेकर भारत सरकार लगातार रणनीति बनाने के काम में जुटी है. पूर्व में इस हमले के बाद विभिन्न स्तर पर कई उच्च-स्तरीय बैठक हो चुकी है. इस कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक हुई.
इस बैठक में बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान सहित तीनों सेना के प्रमुख के साथ बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में मौजूदा स्थिति का आकलन कर भावी रणनीति पर विचार किया गया.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को हुई अहम बैठक में सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी थी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई भारत की राष्ट्रीय नीति का हिस्सा है. आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ कार्रवाई कल्पना से परे होगी.
पाकिस्तान पर कार्रवाई से पहले हर कमी को दूर करने में जुटी सरकार
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कई बैठक की. सूत्रों के मुताबिक देर शाम प्रधानमंत्री वॉर रूम में बड़े अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. केंद्र सरकार पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी संभावित कार्रवाई को लेकर फूल प्रूफ रणनीति बनाने के काम में जुटी है. जानकारों का कहना है कि इस बार भारत सरकार पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कूटनीतिक स्तर पर भी लगातार बैठक हो रही है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अन्य देशों को भी साधने की कवायद की जा रही है.
पीएम की जगह अब राजनाथ सिंह रूस जायेंगे
पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई को रूस में आयोजित होने वाले विक्ट्री दिवस कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री की जगह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार की कोशिश पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने की है. ताकि हमले में पाकिस्तान की भूमिका से दुनिया को अवगत कराया जा सके. इस बीच सिंधु जल समझौते को रद्द करने को लेकर देर शाम एक अहम बैठक होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. तनाव के बीच केंद्र सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी बोर्ड का नये सिरे से गठन किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी