PM Modi को फिर पाकिस्तान बुलाएंगे नवाज शरीफ? जानें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या दिया जवाब

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में पाकिस्तान का सरप्राइज विजिट किया था. उस समय पीएम मोदी दो घंटे 40 मिनट तक लाहौर में रुके थे.

By ArbindKumar Mishra | October 22, 2024 7:40 AM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में जब पाकिस्तान के तात्कालिन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निमंत्रण पर अचानक लाहौर पहुंच गए थे, तब भारत ही नहीं पूरा विश्व हैरान रह गया था. 9 साल के बाद एक बार फिर से पीएम मोदी के पाक दौरे की चर्चा हो रही है. एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से टीवी पत्रकार ने पीएम को लेकर सवाल किया. क्या पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ फिर से भारत के पीएम को पाकिस्तान बुलाएंगे? इस सवाल पर मुस्कुराते हुए डॉ एस जयशंकर ने शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं उनसे (नवाज शरीफ) नहीं मिला. मैं वहां एससीओ बैठक के लिए गया था. हम एससीओ की पाकिस्तानी अध्यक्षता के बहुत समर्थक थे. गए वहां, मिले सबसे हाथ मिलाया, अच्छी बैठक हुई और आ गए वापस.

भारत-रूस संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री

भारत-रूस संबंधों पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कल रूस जा रहे हैं. अगर आप आजादी के बाद रूस के साथ हमारे इतिहास को देखें, तो मैं कह सकता हूं कि रूस ने कभी भी हमारे हितों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाला कुछ नहीं किया है. ऐसे बहुत कम देश हैं जिनके बारे में आप ऐसा कह सकते हैं. आज रूस की स्थिति अलग है. मुझे लगता है कि रूस का पश्चिम के साथ संबंध स्पष्ट रूप से खराब हो गया है. इसलिए आपके पास एक ऐसा रूस है जो एशिया की ओर अधिक मुड़ रहा है. क्या हमें, एक एशियाई देश के रूप में, राष्ट्रीय हित में हमारे लिए जो अच्छा है, उसे नहीं अपनाना चाहिए? एक प्रमुख प्राकृतिक संसाधन शक्ति के रूप में रूस विकास के इस चरण में भारत के साथ पूरक है, जब हम बड़े संसाधन उपभोक्ता हैं. आप हमेशा दूर के देश के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए रखेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version