Naxal Encounter : 27 खूंखार नक्सलियों को मारने के बाद खूब नाचे जवान, सामने आया वीडियो

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सली पर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम था. यह सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है. मुठभेड़ के बाद का वीडियो आया है जिसमें जवान डांस करते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | May 23, 2025 9:27 AM

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी 27 नक्सलियों की पहचान राज्य में खूंखार नक्सलियों के रूप में की गई है. इनपर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम था. वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. मुठभेड़ के बाद का वीडियो सामने आया है. इसमें सुरक्षाबल के जवान डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो  जारी करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा–21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद जश्न मनाते डीआरजी के जवान. मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली नेता बसव राजू भी मारा गया. आप भी देखें ये वीडियो.

बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया गया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में, सुरक्षाबलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान भी शहीद हो गए.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान 18 मई को शुरू किया गया

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये के इनामी बसवराजू (70) के रूप में हुई, जबकि अन्य की पहचान गुरुवार को हुई. उन्होंने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के डीआरजी कर्मियों के साथ अभियान 18 मई को शुरू किया गया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि माओवादियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा माड़ डिवीजन के वरिष्ठ कैडर और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्य वहां मौजूद हैं. तीन दिन की तलाश के बाद बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों पर करारा प्रहार, 1 करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 ढेर, मोदी-शाह ने की सराहना

सुंदरराज ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य जंगू नवीन पर 25 लाख रुपये का इनाम था. वहीं चार माओवादियों कंपनी पार्टी समिति सदस्य (सीवाईपीसीएम) संगीता (35), भूमिका (35), सोमली (30) और रोशन उर्फ टीपू (35) पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बताया कि शेष 21 नक्सली, जिनमें तीन प्लाटून पार्टी समिति के सदस्य और पीएलजीए कंपनी नंबर सात के 18 सदस्य शामिल थे, पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था. मारे गए नक्सलियों में से तीन तेलंगाना और दो आंध्र प्रदेश के थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version