छत्तीसगढ़: बीजापुर में मुठभेड़, महिला नक्सली का शव छोड़ भागे नक्सली, 12 बोर का एक राइफल बरामद

बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. मुठभेड़ आज सुबह हुई. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | March 21, 2023 10:42 AM
an image

Naxal Encounter in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से मुठभेड़ की खबर आ रही है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक नक्सली को मार गिराया गया

बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी है. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में 12 बोर की राइफल बरामद की गयी.

सुरक्षा बलों पर फायरिंग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरचोली और तोड़का गांव के मध्य सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि गंगालूर क्षेत्र में नक्सली कमांडर वेल्ला, गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य दिनेश तथा अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे कोरचोली और तोड़का गांव के मध्य थे, तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

Also Read: UP News : छत्तीसगढ़ से कच्चा माल मंगाते, एनसीआर में सप्लाई करते, पकड़ी गयी ड्रग्स का कारोबार करने वाली फैमिली

भागे नक्सली

पुलिस अधिकारियों ने बताया ने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गये. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, 12 बोर का एक राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है. क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version