Home National Naxalites killed: लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 36 लाख रुपये के इनामी चार नक्सली गढ़चिरौली में ढेर

Naxalites killed: लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 36 लाख रुपये के इनामी चार नक्सली गढ़चिरौली में ढेर

0
Naxalites killed: लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 36 लाख रुपये के इनामी चार नक्सली गढ़चिरौली में ढेर
Jharkhand Naxal News

Naxalites killed: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां मुठभेड़ में 36 लाख के इनामी चार नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 36 लाख रुपये के सामूहिक इनाम वाले चार नक्सली मारे गए है.

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी कि पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ नक्सली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के बीच हमले की तैयारी के मद्देनजर प्राणहिता नदी पार करके पड़ोसी राज्य तेलंगाना से गढ़चिरौली में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तलाशी अभियान के लिए निकली.

औरंगाबाद में वसूली करने पहुंचे नक्सलियों ने पुलिस पर की फायरिंग, देशी कट्टा व 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार

चारों नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम

पुलिस के ने बताया की तलाशी में गई टीम जब रेपनपल्ली के समीप कोलामार्का पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह पहुंची तो नक्सलियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और चार को मार गिराया. जब गोलीबारी रुकी तो इलाके की तलाशी ली गयी गई. इस तलाशी अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इन चारों नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

नक्सलियों की हुई पहचान

खबरों की मानें तो मारे गये नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक कार्बाइन, दो देसी पिस्तौल के साथ-साथ नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि जिन नक्सलियों को ढेर किया गया है उनकी पहचान वर्गीज, मागतू, कुरसांग राजू और कुदिमेत्ता वेंकटेश के रूप में की गयी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version