Meerut Murder Case: पति सौरभ को जान से मारा, फिर प्रेमी साहिल के लिए केक मंगवाया, वीडियो वायरल 

Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Aman Kumar Pandey | March 22, 2025 11:46 AM
an image

Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है. हत्या के बाद सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल 15 दिन के लिए शिमला-मनाली घूमने चले गए थे. इस बात का खुलासा उस कैब ड्राइवर अजब सिंह ने किया है, जिसने मुस्कान और साहिल को सफर कराया था.

ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी

ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुस्कान और साहिल ने कोई हत्या की है. उसे सिर्फ बुकिंग मिली थी. 4 मार्च को कैब बुक हुई थी, उसी दिन सौरभ की हत्या हुई थी. इसके बाद मुस्कान और साहिल ने 15 दिन का ट्रिप प्लान किया और शिमला और मनाली में रुके. ड्राइवर ने बताया कि दोनों रास्ते में बहुत कम बात करते थे. मुस्कान ने दो बार फोन पर अपनी मां से बात की और वह भी कार से बाहर निकलकर.

नशे की लत और होटल में केक मंगाने का ऑडियो

ड्राइवर ने आगे बताया कि साहिल हर शाम शराब पीता था और रास्ते से शराब की बोतलें भी खरीदी थीं. उसने बताया कि मुस्कान भी नशा करती थी, लेकिन यह बात उसे ट्रिप के आखिरी दिन पता चली, जब लौटते समय उसने शराब खरीदी. ड्राइवर ने एक ऑडियो मैसेज भी दिखाया, जिसमें मुस्कान ने शिमला के होटल से साहिल के जन्मदिन पर केक मंगवाने को कहा था. ऑडियो में मुस्कान ड्राइवर से कह रही थी, “भैया, एक केक ला दो, कॉल मत करना, बस मैसेज में बता देना.”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या बेहोशी की दवा देकर और चाकू से वार कर की थी. हत्या के बाद उसने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से पाट दिया. इसके बाद वह अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने निकल गई और अपनी बेटी को मायके में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: गंगा में कूदे बाबा रामदेव, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुस्कान की मां ने पुलिस को दी जानकारी

मुस्कान की मां ने जब सौरभ की हत्या की जानकारी पाई तो वह उसे लेकर थाने पहुंच गईं. हालांकि, सौरभ के परिजनों का आरोप है कि मुस्कान के परिवारवालों को हत्या की पहले से जानकारी थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह किया.

सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर था

सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी अफसर था और फिलहाल लंदन में किसी स्टोर में काम कर रहा था. फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: साहिल ने मुस्कान पर किया काला जादू? सौरभ हत्याकांड में आया नया मोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version