Kal ka Mausam: नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सर्दी, इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

Kal ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का पारा और गिरेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण कई राज्यों में मौसम में बदलाव आ सकता है.

By Pritish Sahay | November 30, 2024 1:10 PM
an image

Kal ka Mausam: जम्मू-कश्मीर में आज एक नये पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो सकती है. इसके कारण मौसम में बदलाव नजर आएगा. मौसम में बदलाव 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक रहेगा. इस दौरान ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की आशंका है, वहीं निचली पहाड़ियों में हल्की बारिश हो सकती है. कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई और राज्यों के मौसम में बदलाव नजर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हो सकती है.

पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तल्ख होंगे. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में कुछ खास नहीं पड़ेगा. वहीं 3 दिसंबर के बाद पहाड़ी इलाकों से बादल के छंटने के बाद मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

दिल्ली से लेकर बिहार- झारखंड तक कोहरा

उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. सर्दी के साथ-साथ कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. 10 से ज्यादा राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली से लेकर यूपी, हरियाणा, बिहार, झारखंड समेत 10 से ज्यादा राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है

यूपी में सामान्य रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है. घना कोहरा भी छा रहा है. नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहाड़ी वाले इलाकों में ठंड एक दो दिनों में बढ़ेगी. वहीं, बाकी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा. सबह के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्यियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री रह सकता है. दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी में बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

बिहार में कड़ाके की ठंड

बिहार में पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ रही है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक दो दिन मौसम इसी तरह सामान्य रहेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड में इजाफा होगा. तापमान में गिरावट आएगी.

झारखंड में छाए रहेंगे हल्के बादल

झारखंड के कई जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं. ठंड में भी इजाफा हो रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version