Noida: मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Noida: नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने 18 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कथित तौर पर छात्रा मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी की है. मौके पर पहुंची पुलिस को लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Neha Kumari | July 19, 2025 2:13 PM
feature

Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कथित तौर पर खुदकुशी का कारण मानसिक उत्पीड़न बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. प्राथमिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सुसाइड नोट में क्या कहा गया है?

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. छात्रा ने इसमें दो शिक्षकों और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नोट में कहा गया है कि पीसीपी और डेंटल मटेरियल विभाग के दो प्रोफेसर काफी समय से छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. नोट के अनुसार, उस पर झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही थी. इसके लिए छात्रा के फर्जी हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया गया था. जिससे तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया.

छात्रों का प्रदर्शन

इस घटना ने छात्रों का यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़का दिया है. न्याय की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी के शिक्षक छात्रों पर पढ़ाई के अलावा कई अन्य अनावश्यक दबाव डालते हैं.

दो शिक्षकों को किया गया गिरफ्तार

फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुसाइड नोट में जिन दो शिक्षकों का जिक्र किया गया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: पायलट पर आरोपों से नाराज US एजेंसी, वॉ स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को बताया जल्दबाजी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version