North East Cultural Fest: शारदा विश्वविद्यालय में नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट का आयोजन, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने की शिरकत

North East Cultural Fest: शारदा विश्वविद्यालय में आठवें नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट बेलियेटस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शारदा विश्वविद्यालय की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को नॉर्थ ईस्ट की परंपरा और रहन सहन के बारे जानने का मौका मिल रहा है.

By Pritish Sahay | March 28, 2025 6:29 PM
an image

North East Cultural Fest: ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आठवें नॉर्थ ईस्ट कल्चरल फेस्ट बेलियेटस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाइके गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा, जीबीयू के वीसी प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने दीप जलाकर किया. सीएम कोनराड संगमा बतौर मुख्य अतिथि फेस्ट में पहुंचे थे. फेस्ट में पूरे पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक छटा को प्रस्तुत किया गया.

प्रस्तुति से छात्र-छात्रओं ने मोहा मन

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्यों और पोशाकों से समां बांध दिया. फेस्ट के आठवें संस्करण में असम, अरुणाचल प्रदेश,
मिजोरम मेघालय,त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड के छात्रों ने शानदार अभिनय और कलाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया. अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य कर दर नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. असम के छात्र और छात्राओं ने बीहू की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. असम के कलाकारों ने जब परंपरागत पोशाक पहनकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर खूबसूरत बिहू नृत्य पेश किया तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा.

सीएम कोनराड संगमा ने की तारीफ

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शारदा विश्वविद्यालय की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्रों को नॉर्थ ईस्ट की परंपरा और रहन सहन के बारे जानने का मौका मिल रहा है. ऐसा ही फायदा नॉर्थ ईस्ट के छात्रों को मिल रहा है. विश्वविद्यालय में छात्र एक परिवार की तरह रहते है. इनका इंफ्रास्ट्रक्चर और पढ़ाई का तरीका अव्वल दर्जे का हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं घर जैसा महसूस करता हूं.

इंद्रधनुषी रंग से बच्चों ने दिखाया लोक कला- पीके गुप्ता

विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि शारदा विवि में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी रंग से बच्चों ने वहां की लोक कलाओं और संस्कृति को दर्शाया, हमें खुशी है कि हमारा कैंपस ऐसे आयोजनों से बच्चों की हौसला अफजाई करता है. नॉर्थ ईस्ट पहाड़, हरियाली और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां के बच्चे न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी परंपरा के बल पर लोगों का दिल जीतते आए हैं. पढाई के अलावा ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. इस दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद,एडमिशन डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता,डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार,डिप्टी रजिस्ट्रार एहतेशाम समेत विभिन्न विभागों एचओडी और डीन मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version