अब डराने लगा कोरोना, इटली से भी ज्यादा मरीज अब भारत में

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निबटना अब चुनौती बनता जा रहा है. जून महीने में हर दिन रिकॉर्ड संक्रमित सामने आ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठवें नंबर पर आ गया है.

By Agency | June 5, 2020 10:35 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निबटना अब चुनौती बनता जा रहा है. जून महीने में हर दिन रिकॉर्ड संक्रमित सामने आ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठवें नंबर पर आ गया है. भारत में शनिवार को 8822 नये मामले सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,35,544 हो गयी. वहीं, इटली छठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है.

इटली में 2,34,531 कोरोना के केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार पांचवें दिन देश में संक्रमण के 8,000 से ज्यादा मामले आये हैं. देश में 1,16,138 संक्रमितों का इलाज चल रहा है और 1,12,757 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक निदेशक सहित पांच कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं.

इस बीच, बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर अनिल सूरी (77) की कोरोना के कारण मौत हो गयी है. वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2436 नये मरीज मिले. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार 229 हो गया. दिल्ली में 1,330 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 26,334 हो गयी है. इस बीच, विशेषज्ञों ने एक हफ्ते में कोरोना के 61 हजार से ज्यादा केस आने पर चिंता जतायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version