मंदिरों में हनुमान चलीसा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणियों के खिलाफ 10 जून को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली की विहिप इकाई के प्रमुख कपिल खन्ना ने एक बयान में कहा, ”मैं इसका विरोध करने के लिए दिल्ली के हिंदू समाज से शहर के छोटे और बड़े मंदिरों में एकत्र होने और (14 जून 2022) रात आठ बजे हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का आह्वान करता हूं.” (भाषा)
देशभर में हुए थे विरोध-प्रदर्शन
आपको बता दें कि दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. जिसके बाद सभी ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. उस दिन देश के कई राज्यों जैसे बंगाल, झारखंड की राजधानी रांची में भी प्रदर्शन हुए थे, जिसमें पुलिस कर्मी समेत कई लोग घायल हुए थे.
Also Read: दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन, नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल पर कार्रवाई की मांग
क्या है मामला?
बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बीते दिनों एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा अरब देशों ने भी की. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE