दरअसल, इस महीने स्थानीय और दूसरे-चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, इस दौरान उन लोगों को कठिनाइयां नहीं होंगी जो ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के आदी हो चुके हैं. लेकिन, व्यापारियों समेत अन्य लोगों को सीमित तौर पर एटीएम से नकदी की व्यवस्था करनी पड़ सकती है. आपको बता दें कि इस महीने छुट्टियों की शुरुआत 2 अक्टूबर से ही होने वाली है. जैसा कि ज्ञात हो उस दिन गांधी और शास्त्री जी की जयंती है. ऐसे में शुक्रवार को अक्टूबर महीने की पहली छुट्टी पड़ने वाली है.
नीचे देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंकिंग, भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार देखा जाए तो अक्टूबर महीने में 2 से छुट्टियों की शुरूआत हो रही है. इसके अलावा दूर्गा पूजा का महासप्तमी, नवमी, दशहरा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात/लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों के बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
देश के विभिन्न हिस्सों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
-
02 अक्टूबर, शुक्रवार, महात्मा गांधी जयंती (गजटेड छुट्टी)
-
04 अक्टूबर, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
08 अक्टूबर, गुरुवार (चेहल्लुम स्थानीय छुट्टी)
-
10 अक्टूबर, शनिवार (दूसरा शनिवार अवकाश)
-
11 अक्टूबर, रविवार (साप्ताहिक छट्टी)
-
17 अक्टूबर, शनिवार (सनामाही स्थानीय छुट्टी)
-
18 अक्टूबर, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
23 अक्टूबर, शुक्रवार (महासप्तमी, दुर्गा पूजा छुट्टी)
-
24 अक्टूबर, शनिवार (महाअष्टमी/महानवमी दुर्गा पूजा छुट्टी)
-
25 अक्टूबर, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
-
26 अक्टूबर, सोमवार (विजयादशमी/अभिगमन दिवस गजटेड/दुर्गा पूजा छुट्टी)
-
29 अक्टूबर, गुरुवार {मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद) स्थानीय छुट्टी}
-
30 अक्टूबर, शुक्रवार {बारावफात (ईद-ए-मिलाद) गजटेड छुट्टी}
-
31 अक्टूबर, शनिवार (महर्षि वाल्मिकी व सरदार पटेल की जयंती/कुमार पूर्णिमा, स्थानीय छुट्टी)
आपको फिर से बता दें कि ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के त्योहार के कारण हैं. बाकी राज्यों में बैंकिंग कामकाज सामान्य तरीके से चलेगा.
Posted By : Sumit Kumar Verma