भुवनेश्वर : कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए ओडिशा ने लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने कहा कि यह कदम ऐहतियातन उठाया गया है और 30 अप्रैल तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा. साथ ही राज्य में सभी स्कूलों को 17 जून तक बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा, राज्य सरकार ने केंद्र से सिफारिश किया है कि अगले आदेश तक रेलवे और हवाई जहाज को बंद रखा जाये.
उत्तराखंड कैबिनेट कर चुका है संस्तुति– इससे पहले, बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की संस्तुति कैबिनेट से पास कराकर केंद्र सरकार को भेज दी थी. राज्य सरके सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया, ‘कोरोना वायरस (COVID-19) के को देखते हुए राज्य सरकार ने ई-कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.’
चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉकडाउन– देश में कोरोना महामारी से बने वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसकी संभावना बेहद कम है कि लॉकडाउन में एक साथ राहत मिले. इससे पहले खबर आयी थी कि केंद्र सरकार लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से राहत दे सकती है. इसमें जिन राज्यों और इलाकों में कोरोना का खतरा नहीं है वहां छूट दी जा सकती है. वहीं अन्य इलाकों में लॉकडाउन जारी रह सकता है.
Also Read: सावधान ! कॉटन के मास्क से नहीं रूकता है कोरोनावायरस का संक्रमण- रिसर्च
अन्य राज्य भी बढ़ा सकते हैं लॉकडाउन– ओडिशा के बाद कयास लगाया जा रहा है कि अन्य राज्य भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकते हैं. हालांकि 11 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों की बैठक है. इसमें ही लॉकडाउन का फैसला लिया जायेगा.
आठ राज्यों में मामला गंभीर– कोरोनावायरस महामारी के कारण आठ राज्यों में स्थिति काफी गंभीर है. कई राज्यों में में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी