पुरी में 15 साल की नाबालिग के साथ हैवानियत, 3 मनचलों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Odisha News: ओडिशा के पुरी जिले के बालंगा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 19 जुलाई को 15 साल की एक लड़की पर 3 बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जला दिया. पीड़िता को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

By Neha Kumari | July 19, 2025 3:01 PM
feature

Odisha News: ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां शनिवार को एक 15 साल की लड़की को 3 बदमाशों ने आग लगा दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, लड़की अपने दोस्त के साथ रास्ते से जा रही थी, तभी तीन युवक आए और लड़की को रोककर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. जिसके बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए.

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री ने की घटना की पुष्टि

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को एम्स भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला व बाल विकास मंत्री प्रवाती परिदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना की पुष्टि की है.

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पुरी जिले के बालंगा इलाके में 15 साल की एक बच्ची पर कुछ बदमाशों ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया. यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है. पीड़िता को एम्स भुवनेश्वर भेजा गया है और उसके इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

पुरी के उप कलेक्टर का बयान

पुरी के उप कलेक्टर राज किशोर जेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है और प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला गंभीर चिंता का विषय है. प्रशासन ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है.

एसपी का बयान

एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा, “आज सुबह हमें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की पर हमला किया गया और उसे आग लगाने के लिए एक ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: पायलट पर आरोपों से नाराज US एजेंसी, वॉ स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को बताया जल्दबाजी

यह भी पढ़े: PM Modi Visit Britain and Maldives: ब्रिटेन में व्यापार, मालदीव में भरोसे की बहाली… 23-26 जुलाई के विदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

यह भी पढ़े: Noida: मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version