Odisha Self-Immolation Case : ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ’ हो गया है अब नारा, आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत पर बीजेडी ने कहा
Odisha Self-Immolation Case: 20 साल की छात्रा ने कथित रूप से कॉलेज प्रशासन की ओर से यौन उत्पीड़न के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर खुद को आग लगा ली. इसके बाद उसकी मौत हो गई. AIIMS भुवनेश्वर के बर्न सेंटर विभाग के अनुसार, मरीज को 12 जुलाई को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से लाया गया था. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था.
By Amitabh Kumar | July 15, 2025 7:14 AM
Odisha Self-Immolation Case: कई दिनों तक जिंदगी से जूझने के बाद बालासोर की छात्रा ने दम तोड़ दिया. उसने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. AIIMS भुवनेश्वर के बर्न सेंटर विभाग के अनुसार, “मरीज को IV फ्लूइड्स, IV एंटीबायोटिक्स देकर बचाने की कोशिश की गई, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. सांस लेने में मदद के लिए इंटुबेशन किया गया. बर्न्स ICU में पर्याप्त इलाज और सभी संभव सहायक प्रबंध किए गए. किडनी डायलिसिस (रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपी) भी की गई थी. इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और 14 जुलाई रात 11:46 बजे उसकी मौत हो गई.
‘बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ’ हो गया है अब नारा: बीजेडी नेता स्नेहांगिनी छूरिया
बालासोर आत्मदाह मामले पर बीजेडी नेता स्नेहांगिनी छूरिया ने कहा, “बीजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. हमने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की, क्योंकि राज्य में महिलाओं की स्थिति लगातार खराब हो रही है. बालासोर की घटना में किसी ने पीड़िता की बात नहीं सुनी, इसी कारण उसने आत्मदाह जैसा कदम उठाया. अब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा ओडिशा में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ’ बन गया है.”
#WATCH | Balasore student self-immolation case | Bhubaneswar, Odisha | BJD leader Snehangini Chhuria says, "A delegation of BJD met with the President Droupadi Murmu…We demanded that the President intervene as the situation of women is constantly degrading in the state. In the… pic.twitter.com/x4bh7SDikf
बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले पर बीजेडी नेता सुलता देव ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि ओडिशा में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. अगर शिक्षा के मंदिरों में ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो फिर एक महिला कहां जाए. जब राष्ट्रपति को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने चिंता जताई.”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | Balasore student self-immolation case: BJD leader Sulata Deo says, "A BJD delegation met with President Droupadi Murmu. It is shameful that atrocities are being done against women and tribals in Odisha…If such a thing is happening in the temples… pic.twitter.com/qYtGU041Fs
20 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से कॉलेज प्रशासन की निष्क्रियता के कारण खुद को आग लगा ली. छात्रा का आरोप था कि कॉलेज के एक वरिष्ठ प्रोफेसर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. छात्रा की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री चरण मांझी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.