Omar Abdullah on Ceasefire: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया, यहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस अस्पताल जहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए कई लोग भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि सीजफायर से पहले पाकिस्तान की ओर से जारी गोलाबारी में सीमाई इलाकों में रहने वाले कई लोग घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें