Online Satta : ऑनलाइन सट्टा पर ईडी का शिकंजा, गूगल और मेटा रडार पर

Online Satta : ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. जांच एजेंसी ने गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है. दोनों कंपनियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | July 19, 2025 12:35 PM
an image

Online Satta : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल और मेटा पर बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को दोनों कंपनियों को नोटिस भेजकर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टा ऐप्स से जुड़ी जांच का हिस्सा बताया जा रहा है. इस मामले में पहले ही कई सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जांच के घेरे में आ चुके हैं.

अवैध प्लेटफॉर्म्स को प्रमोट करने का आरोप

India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी का आरोप है कि गूगल और मेटा ने सट्टेबाजी ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने में अहम भूमिका निभाई. इन कंपनियों ने न सिर्फ उन्हें विज्ञापन स्लॉट्स दिए, बल्कि उनकी वेबसाइट्स को प्रमुखता से दिखाया. ऐसा करने से अवैध गतिविधियां तेजी से फैल गईं. ईडी को शक है कि इन ऐप्स के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिए ब्लैक मनी को सफेद किया गया है.

गहराई से जांच कर रही है ईडी

यह ताजा कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हाल के हफ्तों में की गई कई बड़ी कार्रवाइयों के बाद सामने आई है. ईडी इन दिनों ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है, जिसे छिपाने के लिए हवाला चैनलों के जरिए भेजा गया.

कई बड़े सितारों को नाम जांच में शामिल

पिछले हफ्ते ईडी ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें कई जाने-माने अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं. इन पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है. ईडी की इंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) में अभिनेता प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन सेलिब्रिटीज को इन अवैध ऐप्स का प्रचार करने के बदले बड़ी रकम दी गई. ईडी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य नामों की भी पहचान की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version